Noida News: अस्पताल में निक्की ने दी सिलिंडर फटने से आग की जानकारी
निक्की हत्याकांड---------------------अस्पताल में निक्की ने दी सिलिंडर से आग लगने की जानकारी-पुलिस की जांच में हुआ खुलासा, अभी आरोपियों पर था झूठ सूचना देने का आरोप-कासना कोतवाली पुलिस ने घर व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जब्तमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। निक्की हत्याकांड की पुलिस जांच में एक नया खुलासा हुआ है। अस्पताल में निक्की ने ही डॉक्टरों को बताया था कि गैस सिलिंडर फटने से आग लगी। जबकि अभी तक आरोप था कि आरोपी पति व परिजनों ने अस्पताल में घरेलू गैस सिलिंडर से आग लगने की झूठी सूचना दी थी। साथ ही अंतिम संस्कार करने तक मायका पक्ष साथ रहा था। पुलिस अन्य तथ्यों पर भी जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी विपिन के घर और बाहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त की है। 21 अगस्त को सिरसा गांव में विवाहिता निक्की की जलने से मौत हो गई थी। निक्की की बहन व जेठानी कंचन भी उस समय घर में मौजूद थी। उसका आरोप है कि पति विपिन, सास, ससुर व जेठ ने मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया। कासना कोतवाली पुलिस निक्की की बहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस बीच आरोपी पक्ष ने भी निक्की के खुद आग लगाने का दावा कर पुलिस से निष्पक्ष जांच करने की मांग की। वहीं पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। जांच में पता चला है कि आग लगने के बाद निक्की को ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल से पुलिस को सूचना भेजी गई। जिसमें बताया गया कि सिलिंडर फटने से निक्की जली थी। आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोगों ने अस्पताल में झूठी सूचना दी थी। अब इस संबंध में पुलिस ने डॉक्टर के बयान दर्ज किए है। जिसमें पता चला है कि निक्की ने ही डॉक्टरों को बताया था कि सिलिंडर फटने से आग लगी थी। अस्पताल और अंतिम संस्कार तक साथ थे मायके वालेजांच में पता चला है कि जलने के बाद निक्की को अस्पताल ले जाने और फिर अंतिम संस्कार तक मायके वाले ससुराल पक्ष के साथ थे। इस बीच मायके वालों ने पोस्टमार्टम कराने से भी मना किया था, लेकिन बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया। अंतिम संस्कार करने के बाद मायका पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी थी। बच्चों के बयान भी दर्ज करेगी पुलिसकासना कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना में सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। आरोपी पक्ष के तथ्यों की सत्यता की जांच की जा रही है। वहीं घटना को लेकर निक्की के बेटे व अन्य बच्चों के बयान दर्ज किए जाएंगे। निक्की के मायके वालों ने अभी कुछ समय मांगा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर निक्की के बेटे का वीडियो वायरल है। जिसमें वो आग लगाने की बात बता रहा हैं। आरोपी विपिन के घर में सीसीटीवी कैमरा लगे थे। पुलिस ने डीवीआर जब्त कर ली है। साथ ही पुलिस ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त की है। पुलिस ने कंचन के मोबाइल से बनाई गई वीडियो का समय भी अपनी जांच में शामिल किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:53 IST
Noida News: अस्पताल में निक्की ने दी सिलिंडर फटने से आग की जानकारी #NIKKIMURDERCASE #SubahSamachar