निक्की हत्याकांड में नया ट्विस्ट: सिलिंडर फटने से झुलसी थी निक्की? अस्पताल से आए मेमो में बताई थी ये वजह
ग्रेटर नोएडा के सिरासा गांव में हुए निक्की हत्याकांड के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। दावा है कि निक्की भाटी को पति विपिन ने दहेज के लिए पहले पीटा, फिर आग लगा दी। जिस दिन घटना हुई, उस दिन यानि कि 21 अगस्त को निक्की को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां परिजनों ने जलने की वजह सिलिंडर का फटना बताया था। अस्पताल की तरफ से भी मेमो में जलने का कारण सिलिंडर का फटना बताया गया था। अब पुलिस अस्पताल में डॉक्टरों का भी बयान दर्ज करेगी। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं। सभी तथ्यों का मिलान किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज का समय और कंचन की ओर साझा की गई घटना का समय मेल खाता है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 13:52 IST
निक्की हत्याकांड में नया ट्विस्ट: सिलिंडर फटने से झुलसी थी निक्की? अस्पताल से आए मेमो में बताई थी ये वजह #CityStates #Noida #UttarPradesh #NikkiMurderCaseGreaterNoida #SubahSamachar