Nikki Murder Case: एक और नया खुलासा... बंद थे घटना के समय विपिन के घर लगे CCTV कैमरे; फर्श पर लगा मिला बिस्तर
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी हत्याकांड मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि आरोपी विपिन के घर में आठ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनमें से चार कैमरे घर के बाहर व चार दोमंजिला घर में लगे हैं लेकिन घटना के समय सभी कैमरे बंद थे। वहीं, 21 अगस्त की शाम को फोर्टिस अस्पताल से मेमो प्राप्त हुआ था जिसमें निक्की को अस्पताल ले जाने वाले लोगों ने सिलिंडर फटने से झुलसने की बात लिखवाई थी। फोर्टिस से तुरंत ही महिला को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था जहां रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद निक्की के परिजन शव को दादरी स्थित रूपवास गांव ले गए थे। बाद में शव को सिरसा गांव लाया गया था। यहां 22 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे निक्की का अंतिम संस्कार हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 15:29 IST
Nikki Murder Case: एक और नया खुलासा... बंद थे घटना के समय विपिन के घर लगे CCTV कैमरे; फर्श पर लगा मिला बिस्तर #CityStates #Noida #UttarPradesh #NikkiMurderCaseGreaterNoida #SubahSamachar