निक्की हत्याकांड में नया खुलासा: ब्यूटी पार्लर में भी पीटा...भरी पंचायत में विपिन और उसके बाप ने मांगी थी माफी
राष्ट्रीय महिला आयोग ने ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड का स्वतः संज्ञान लिया है। मामले में तत्काल कार्रवाई करने के लिए यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा है। अब तक इस मामले में पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। महिला आयोग की अध्यक्ष ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों पर धिक्कार है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा की घटना निंदनीय है। हम अपनी बेटियों को इतना अच्छा वातावरण देते हैं। उनको आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं। माता-पिता पूरा प्रयास करते हैं कि उनकी बेटी ससुराल में खुश रहेंगी, लेकिन अचानक से वो बेटी नहीं रहती है। वो बलि चढ़ जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 07:58 IST
निक्की हत्याकांड में नया खुलासा: ब्यूटी पार्लर में भी पीटा...भरी पंचायत में विपिन और उसके बाप ने मांगी थी माफी #CityStates #Noida #UttarPradesh #NikkiMurderCaseGreaterNoida #SubahSamachar