VIDEO : लखीमपुर खीरी में देव हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में मिश्राना पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सोमवार रात हुए अमोघ उर्फ देव सेठ हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी अनमोल पुरी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयोग किया गया तमंचा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक पूर्व में हुई मारपीट व रंजिश के चलते आरोपियों ने देव सेठ की हत्या की थी। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मुख्य अभियुक्त अनमोल पुरी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर, दो कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां तीनों को जेल भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखीमपुर खीरी में देव हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार #SubahSamachar