Shahjahanpur News: निखिल पांडेय ने उत्तीर्ण की एफएमजीई
शाहजहांपुर। पुवायां तहसील के ग्राम रेहरिया के होनहार छात्र निखिल पांडेय ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित तथा भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। निखिल ने किर्गिजस्तान स्थित किर्गिज रूसी स्लाविक विश्वविद्यालय से स्नातक (चिकित्सा) एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आदर्श पांडेय ने बताया कि निखिल ने सत्र 2013-14 में कॉलेज से बीएससी (बायोलॉजी) प्रथम वर्ष की पढ़ाई की थी। इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा, प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आजाद आदि ने निखिल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:36 IST
Shahjahanpur News: निखिल पांडेय ने उत्तीर्ण की एफएमजीई #NikhilPandeyClearedFMGE #SubahSamachar