Mandi News: निहरी की लज्या ठाकुर बनीं नर्सिंग ऑफिसर

सुंदरनगर (मंडी)। निहरी तहसील की ग्राम पंचायत मरहड़ा बदेहन के डाहलु गांव की 24 वर्षीय लज्या ठाकुर ने प्रतिष्ठित एम्स दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लज्या ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बदेहन में हुई, जबकि छठी से 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहरी से पूरी की।इसके बाद उन्होंने शिमला से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की। लज्या के पिता चंद्र मोहन वर्मा दुकानदार हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार ने खुशी जाहिर की है। लज्या की सफलता से गांव में भी जश्न का माहौल है और स्थानीय लोग इस उपलब्धि को क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बता रहे हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: निहरी की लज्या ठाकुर बनीं नर्सिंग ऑफिसर #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar