UK: निगेल फरेज की रिफॉर्म यूके पार्टी को संसद में एक और सीट पर मिली जीत, अब स्थानीय चुनाव से उम्मीदें

ब्रिटेन में निगेल फरेज के नेतृत्व वाली कट्टर दक्षिणपंथी रिफॉर्म यूके ने संसद ने एक और सीट पर जीत हासिल कर ली है। पार्टी की सारा पोचिन उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के रनकॉर्न और हेल्स्बी सीट पर छह वोटों से विजयी होकर संसद पहुंची हैं। उन्होंने इस सीट पर लेबर पार्टी के उम्मीदवार करेन शोर को हराया। संसद में में अब रिफॉर्म यूके पार्टी के पास पांच सीटें हो गईं हैं। अब पार्टी को उम्मीद है कि स्थानीय चुनाव में उसे बढ़त मिलेगी। ब्रिटेन के 650 सीटों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में अभी लेबर पार्टी के पास सबसे ज्यादा सीटें हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर कंजर्वेटिव पार्टी की सीटें आती हैं। अब यहां दक्षिणपंथी पार्टी रिफॉर्म यूके भी मुख्य राजनीतिक धारा में आ रही है। पिछले साल हुए चुनाव में रनकॉर्न और हेल्स्बी सीट पर लेबर पार्टी को जीत मिली थी। लेबर पार्टी के सांसद माइक एम्सबरी ने नशे में एक मतदाता को मुक्का मार दिया था। इसके बाद एम्सबरी को पद छोड़ना पड़ा था। इसके चलते इस सीट पर दोबारा चुनाव हुए। रिफॉर्म को इस सीट पर ब्रिटिश इतिहास में सबसे कम अंतर से मिली है। इसे लेकर फरेज ने कहा कि राजनीति के लिए यह वास्तव में एक बहुत बड़ा क्षण है। ये भी पढ़ें:नए पोप के चुनाव की तैयारी तेज, सिस्टीन चैपल में लगी चिमनी, धुएं से मिलेगा नियुक्ति का संकेत; समझिए कैसे रनकॉर्न सीट पर जीत के बाद रिफॉर्म यूके को हाउस ऑफ कॉमन्स में पांच सीटें मिल गई है। पार्टी को पिछले साल राष्ट्रीय चुनाव में करीब 14 फीसदी वोट मिले थे। राष्ट्रीय सर्वेक्षणों से पता चलता है कि अब रिफॉर्म यूके के पास लेबर और कंजर्वेटिव के बराबर या उससे अधिक समर्थन है। ऐसे में पार्टी अब 2029 तक होने वाले अगले राष्ट्रीय चुनाव से पहले देश की मुख्य पार्टी के रूप में कंजर्वेटिव को हटाने को लेकर सोच सकती है।द स्थानीय चुनावों में भी जीत की उम्मीद इंग्लैंड के कई इलाकों में गुरुवार को हुए स्थानीय चुनाव हुए। इसके परिणाम शुक्रवार को जारी होंगे। मतगणना रुझानों के मुताबिक फरेज की पार्टी पूर्वी-मध्य इंग्लैंड के ग्रेटर लिंकनशायर में मेयर पद को जीतने की ओर बढ़ रही है। जबकि लेबर पार्टी ने तीन अन्य मेयर पदों को बरकरार रखा। रिफॉर्म यूके को उम्मीद है कि चुनावों में सैकड़ों नगरपालिका सीटों पर उसकी जीत होगी। जिन स्थानीय सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें से अधिकांश पर कंजर्वेटिव पार्टी का कब्जा है, यदि पार्टी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा तो उनके नेता केमी बेडेनोच को विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है। ये भी पढ़ें:महंगाई और चीन का दबदबा अहम मुद्दे; अल्बनीज को विपक्षी नेता डटन ने कई मोर्चों पर घेरा लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी में राजनीति के प्रोफेसर टिम बेल ने कहा कि कंजर्वेटिव और रिफॉर्म ब्रिटेन की राजनीति के दक्षिणपंथी धड़े की आत्मा के लिए लड़ाई में हैं। फरेज का लोकलुभावन कट्टरपंथी दक्षिणपंथी विद्रोह लेबर पार्टी के लिए भी खतरा है। यह अप्रवासन को रोकने, रोजगार सृजन और सरकारी अपव्यय को कम करने के वादों के साथ कामकाजी वर्ग के मतदाताओं को निशाना बना रहा है। जबकि लेबर पार्टी भी अधिक समृद्ध, सामाजिक रूप से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में अपनी सफलता को आगे बढ़ाने की आशा रखती है। संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UK: निगेल फरेज की रिफॉर्म यूके पार्टी को संसद में एक और सीट पर मिली जीत, अब स्थानीय चुनाव से उम्मीदें #World #International #NigelFarage #ReformUkParty #LocalElectionsInUk #LabourPartyUk #SarahPochinReform #InternationalNews #WorldNews #SubahSamachar