Priyanka Chopra: निक जोनस ने प्रियंका के बारे में की बात, बताया एक्ट्रेस क्यों हैं सबसे अच्छी मां?

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति गायक निक जोनस अक्सर सोशल मीडिया पर, अपनी निजी जिंदगी के खूबसूरत पलों को तस्वीरों या वीडियो के माध्यम से साझा करते रहते हैं। अब निक जोनस ने अभिनेत्री के बारे में बात करते हुए बताया कि वह एक शानदार मां क्यों हैं। इसकी वजह बताई है। आइए जानते हैं निक ने क्या कहा। निक जोनस ने प्रियंका को बताया सबसे शानदार मां गायक निक जोनस ने एक अवॉर्ड शो में एक्सेस हॉलीवुड से बात की है। गायक ने प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन मां और एक बेहतरीन इंसान हैं। उन्होंने कहा, "उनमें इतनी करुणा और सहानुभूति है और ऐसी सभी चीजें हैं, जो उन्हें एक बेहतरीन इंसान बनाती हैं। इसके अलावा ये चीजेंउन्हेंएक बेहतरीन मां भी बनाती हैं और मैं उनके साथ इस सफर पर होने के लिए आभारी हूं। यह खबर भी पढ़ें:Huma Qureshi:महारानी सीरीज में छा गईं हुमा, अब फीस में फर्क को लेकर एक्ट्रेस ने उठाए जरूरी सवाल मदर्स डे पर निक जोनस ने शेयर की थीं तस्वीरें निक जोनस ने बताया कि उन्होंने अपने भाई जो जोनस के साथ मिलकर मदर्स डे के अवसर पर अपने परिवार के साथ आउटिंग का प्लान बनाया था, जिसका जिक्र उन्होंने बातचीत के दौरान किया। गायक ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास अवसर पर तस्वीरें भीशेयर की थीं, जिसमें वह अपनी बेटी मालती, प्रियंका चोपड़ा के साथ दिख रहे थे। यह खबर भी पढ़ें:Kiara Advani:मेट गाला में डेब्यू करने के बाद कियारा आडवानी ने फैंस के लिए लिखी ये बात, कहा- दुनिया है निक और प्रियंका के बे बारे में निक और प्रियंका ने साल 2018 में शादी की थी। दोनों नेईसाई रीति-रिवाज से शादी की और उसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की रश्में निभाई थी। जनवरी 2022 में उन्हें मालती के रूप में एक बेटी हुई। प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वह एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एसएसएमबी 29' में नजर आने वाली हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Priyanka Chopra: निक जोनस ने प्रियंका के बारे में की बात, बताया एक्ट्रेस क्यों हैं सबसे अच्छी मां? #Bollywood #Hollywood #Entertainment #National #PriyankaChopra #NickJonas #NickJonasSaysAboutPriyanka #SubahSamachar