नवंबर के पहले सप्ताह ओटीटी पर बहेगी एंटरटेनमेंट की गंगा, रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और सीरीज
सिनेमाघरों में इन दिनों साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, कई चर्चित फिल्में लगी हुई हैं। कुछ फिल्में शानदार प्रदर्शन भी कर रही हैं। मगर, जिन्हें घर बैठे एंटरटेनमेंट की खुराक चाहिए, उन्हें इंतजार रहता है ओटीटी रिलीज का। सर्द मौसम वाले नवंबर के महीने के पहले सप्ताह ओटीटी के पिटारे में क्या-क्या है जानिए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 16:32 IST
नवंबर के पहले सप्ताह ओटीटी पर बहेगी एंटरटेनमेंट की गंगा, रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और सीरीज #Entertainment #National #OttReleaseThisWeek #MaharaniSeason4 #JioHotstar #Netflix #ओटीटीरिलीजदिसवीक #ओटीटीरिलीज #SubahSamachar
