UP: मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन की कुंडली खंगालेगी NIA, 2009 में हुई थी तैनाती…समुदाय विशेष को देती थी तवज्जो
दिल्ली में हुए धमाके के बाद डॉ. शाहीन को पुलिस ने एके 47 के साथ गिरफ्तार किया है। वह कन्नौज मेडिकल कॉलेज में तैनात रही थी। माना जा रहा है कि डॉ. शाहीन के बारे में जानकारी के लिए एनआईए की टीम मेडिकल कॉलेज आ सकती है। इसको लेकर बुधवार को कर्मचारी भी सशंकित हैं। मेडिकल कॉलेज के शुरुआती दौर में डॉ. शाहीन यहां रही थी। उस समय वर्ष 2009 में राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की मान्यता को लेकर चिकित्सा शिक्षकों का स्थानांतरण कानपुर व लखनऊ से किया गया था। तभी डा. शाहीन को भी स्थानांतरण कर भेजा गया था। मान्यता नहीं मिली तो छह माह बाद वापस कानपुर के लिए स्थानांतरण हो गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 06:32 IST
UP: मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन की कुंडली खंगालेगी NIA, 2009 में हुई थी तैनाती…समुदाय विशेष को देती थी तवज्जो #CityStates #Kanpur #Kannauj #UttarPradesh #KanpurNews #DelhiBlastNews #DrShaheenSyed #GsvmMedicalCollege #KannaujNews #KannaujCrimeNews #KannaujMedicalCollege #SubahSamachar
