NIA: अमेरिका की वैध यात्रा का झूठा वादा कर मानव तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, 'डंकी रूट' की साजिश का खुलासा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कुख्यात 'डंकी रूट' से अमेरिका में अवैध प्रवासियों की मानव तस्करी के मामले में हरियाणा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि कुमार और गोपाल सिंह को RC-10/2025/NIA/DLI मामले में हरियाणा और पंजाब में चार स्थानों पर व्यापक तलाशी के दौरान हिरासत में लिया गया है। ये दोनों आरोपी, उस अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा थे, जो भारतीय नागरिकों को अमेरिका की वैध यात्रा का झूठा वादा करके उन्हें लुभाते थे। एनआईए ने हरियाणा के करनाल जिले में दो स्थानों पर छापेमारी की थी। इनके अलावा, एनआईए की टीमें यमुनानगर (हरियाणा) और गुरदासपुर (पंजाब) में भी एक-एक स्थान पर पहुंची थी। जांच एजेंसी द्वारा यह छापेमारी जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों और अन्य सामग्रियों की जांच, इमिग्रेशन रैकेट से जुड़ी आपराधिक साजिश के बारे में और सबूत जुटाने के लिए की जा रही है। एनआईए की जांच से पता चला है कि करनाल ज़िले के रहने वाले रवि और गोपाल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा थे। ये दोनों आरोपी, भारतीय नागरिकों को अमेरिका की वैध यात्रा का झूठा वादा करके उन्हें लुभाते थे। गोपाल ने एक अन्य प्रमुख अभियुक्त जय कुमार और रवि के साथ मिलकर कई पीड़ितों के अवैध प्रवास की साज़िश रची थी। उसने न केवल पीड़ितों की होटल बुकिंग और यात्रा कार्यक्रम का प्रबंधन किया, बल्कि अन्य सह-पीड़ितों के लिए एजेंट के रूप में भी काम किया।एनआईए की अब तक की जाँच के अनुसार, उसने पीड़ितों और उनके परिवारों से पैसे वसूलने में अन्य अभियुक्तों की मदद की। यह मामला हरियाणा के नारायणगढ़ निवासी शुभम सैनी के अमेरिका में अवैध प्रवास से संबंधित है। इस साल जनवरी में, उसे अमेरिकी अधिकारियों ने सीमा पर पकड़ लिया और भारत वापस भेज दिया। नारायणगढ़ पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, सैनी ने खुलासा किया था कि उसे दक्षिण और मध्य अमेरिकी देशों के रास्ते अमेरिका ले जाया गया था। उसे विदेश में बंदी बनाकर रखा गया और कई चरणों में उसके साथ दुर्व्यवहार व जबरन वसूली की गई। उन्होंने और उनके परिवार ने सिंडिकेट को किश्तों में कुल ₹42 लाख का भुगतान किया। एनआईए इस मामले की जाँच जारी रखे हुए है, जिसके तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हैं। एनआईए, इस साजिश में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 20:04 IST
NIA: अमेरिका की वैध यात्रा का झूठा वादा कर मानव तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार, 'डंकी रूट' की साजिश का खुलासा #IndiaNews #National #SubahSamachar