Charkhi Dadri News: ड्रेन नंबर- 8 प्रोजेक्ट में एनजीटी के नियम बने अड़चन

चरखी दादरी। शहर की सीवर व्यवस्था में सुधार के लिए ड्रेन नंबर-8 प्रोजेक्ट पर काम अंतिम चरण में है। लेकिन अब इस परियोजना में नई अड़चन आ गई है। यह अड़चन अगर सिंचाई और जन स्वास्थ्य विभाग के तालमेल से दूर नहीं हुई तो फिर सीवर जाम समस्या से जल्द निजात मिलने की उम्मीद को करारा झटका लगेगा। जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन आरसी गौड़ के अनुसार सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एनजीटी के नियमों का हवाला देते हुए एसटीपी का पानी ड्रेन नंबर-8 में डलवाने से इन्कार कर दिया है। एक्सईएन ने बाकयदा इस अड़चन से जिला कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री अनूप धानक को भी अवगत करवा दिया है।बता दें कि शहर में लंबे समय से बनी सीवर समस्या के स्थायी समाधान के लिए ड्रेन नंबर-8 प्रोजेक्ट को जन स्वास्थ्य विभाग दो चरणों में पूरा करवा रहा है। एक चरण में रामनगर और दिल्ली रोड एसटीपी को आपस में जोड़ने के लिए पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है जबकि दूसरी चरण में दिल्ली रोड एसटीपी से ड्रेन नंबर-8 तक पाइप लाइन डाली जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार दोनों एसटीपी को जोड़ने के लिए करीब 700 मीटर लंबी पाइल लाइन डालने का काम बचा है जबकि दूसरे चरण में करीब दो किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जानी बाकी है। एक्सईएन ने बताया कि रेलवे लाइन के नीचे से पाइप लाइन डालने का टेंडर हो चुका है। शनिवार को हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी यह मुद्दा उठा। एक्सईएन ने राज्यमंत्री को बताया कि सिंचाई विभाग के एसीएस ने ड्रेन नंबर आठ में सीवरेज का पानी डलवाने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने राज्यमंत्री से इस अड़चन को दूर कराने की मांग की और राज्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया है। - 20 दिन में पाइप लाइन डालने का काम पूरा होने की उम्मीदड्रेन नंबर आठ प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य 20 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है। राज्यमंत्री अनूप धानक ने ही जन स्वास्थ्य विभाग के लिए यह डेडलाइन तय की है। उनका कहना है कि पाइप लाइन डालने का काम जन स्वास्थ्य विभाग जल्द पूरा करे जबकि अड़चन को दूर कराने का प्रयास वो स्वयं करेंगे।- दो बार डीसी ने दी डेडलाइन, अड़चनों के चलते बढ़ानी पड़ीइस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग बाकायदा जिले में तैनात तीन डीसी कर चुके हैं। यहां तक की डीसी की ओर से भी इस प्रोजेक्ट के तहत जन स्वास्थ्य विभाग को दो डेडलाइन दी गई। एक डेडलाइन गत अक्तूबर की तो दूसरी दिसंबर की थी। दोनों ही डेडलाइन पर विभाग काम पूरा नहीं कर पाया और इसका कारण अलग-अलग प्रकार की अड़चनें आना माना जा रहा है।जानिये कैसे और क्यों तैयार किया गया यह प्रोजेक्टदादरी शहर से बाहर पानी भेजने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के पास विकल्प नहीं है। ड्रेन नंबर-8 प्रोजेक्ट के तहत रामनगर एसटीपी का पानी पंपिंग स्टेशन के जरिये दिल्ली रोड एसटीपी पर भेजा जाएगा और उसके बाद इस पानी को पाइप लाइन के जरिये छूछकवास ड्रेन नंबर-8 में डाला जाएगा। इससे एसटीपी के टैंक से पानी की निकासी होती रहेगी और टैंक ओवरफ्लो नहीं होगा। यह योजना तैयार करते समय अधिकारियों ने दावा किया था कि इससे शहर में सीवर समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।ड्रेन नंबर-8 प्रोजेक्ट में आई अड़चन की जानकारी कष्ट निवारण समिति की बैठक में राज्यमंत्री को दे दी है। उन्होंने पाइप लाइन डलवाने के निर्देश देने के साथ सिंचाई विभाग के एसीएस से बात करने का आश्वासन दिया है। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द पाइप लाइन डालने का काम पूरा करवा दिया जाए।-आरसी गौड़, एक्सईएन, जन स्वास्थ्य विभागड्रेन नंबर-8 प्रोजेक्ट में जो अड़चन आई है उसकी जानकारी एक्सईएन ने दी है। मैंने उन्हें जल्द से जल्द पाइप लाइन डलवाने के निर्देश दिए है जबकि अड़चन को दूर कराने का मैं स्वयं प्रयास करूंगा।-अनूप धानक, राज्य मंत्री एवं दादरी कष्ट निवारण समिति अध्यक्ष

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Charkhi Dadri News: ड्रेन नंबर- 8 प्रोजेक्ट में एनजीटी के नियम बने अड़चन #DrainSysteam #DrainageSysteam #SubahSamachar