लगी फटकार: कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर एनजीटी नाराज, मेरठ निगम से मांगी विस्तृत आख्या

मेरठ शहर में कूड़ा निस्तारण की धीमी प्रगति को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने एक बार फिर नाराजगी जताई है। बृहस्पतिवार को हुई सुनवाई में नगर निगम की ओर से 189 पन्नों का शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें आने वाले छह सप्ताह में ठोस कचरे के निस्तारण में सुधार का आश्वासन दिया गया है। नगर निगम की इस रिपोर्ट पर न्यायालय ने असंतोष जताया। शिकायतकर्ता लोकेंद्र खुराना की ओर से यह मुद्दा उठाया गया कि लोहियानगर डंपिंग ग्राउंड में अब भी नियमित रूप से कचरा डाला जा रहा है, जबकि यह क्षेत्र पहले से ही अत्यधिक प्रदूषित घोषित है। शिकायतकर्ता के अधिवक्ता ने एनजीटी को बताया कि हालात में कोई ठोस सुधार नहीं दिख रहा है और जमीन पर काम बेहद धीमा है। यह भी पढ़ें:UP:बुढ़ाना के मदरसे में खुफिया टीमों का डेरा, अहमदाबाद में गिरफ्तारी के बाद रिकॉर्ड खंगाले

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लगी फटकार: कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर एनजीटी नाराज, मेरठ निगम से मांगी विस्तृत आख्या #CityStates #Meerut #मेरठकूड़ानिस्तारण #एनजीटीमेरठ #लोहियानगरडंपिंगग्राउंड #नगरनिगममेरठ #प्रदूषणनियंत्रणबोर्डजुर्माना #NgtMeerutHearing #LohiaNagarDumpingIssue #WasteManagementMeerut #SubahSamachar