Solan News: एनएफएसए कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए दो बार लगाना पड़ रहा अंगूठा

सोलन। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए दो बार अंगूठा लगाना पड़ रहा है। इसी के साथ राशन के भी दो अलग बिल दिए जा रहे हैं। एनएफएसए में प्रदेश के 7.52 लाख कार्ड धारक शामिल हैं। वहीं राशन डिपो संचालकों को भी दो बार अंगूठा लगवाने के लिए बायोमीट्रिक मशीनों में एंट्री करनी पड़ रही है। इसमें सबसे बड़ी परेशानी तब आ रही है यदि डिपुओं में सर्वर डाउन चल रहा हो। इसमें कई बार उपभोक्ता एक बार अंगूठा लगा लेते हैं और इसके तुरंत बाद सर्वर डाउन हो जाए तो दोबारा अंगूठा लगाने के लिए आधे घंटे तक का इंतजार करना पड़ता है। इससे उपभोक्ताओं को भी दिक्कत आ रही है। एनएफएसए के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग सस्ता राशन दिया जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ता भी दो बार अंगूठा लगाने से असमंजस में हैं। गौर रहे कि केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन एक साल के लिए दोबारा से देना शुरू कर दिया है। यह राशन वर्ष 2013 के खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिया जा रहा है। इसमें केंद्र के तीन किलो गेहूं की जगह उपभोक्ताओं को आटा दिया जा रहा है, जबकि साथ में प्रति सदस्य दो किलो चावल भी दिए जा रहे हैं। वहीं अन्य राशन प्रदेश सरकार की ओर से दिया जा रहा है। ऐसे में केंद्र और प्रदेश के राशन के लिए अलग-अलग अंगुठे लगवाए जा रहे हैं।दूसरी ओर इस स्कीम के तहत जिला सोलन में हजारों ऐसे लाभार्थी बच गए हैं, जिनका पंचायत और स्थानीय प्रतिनिधियों ने चयन नहीं किया है। ऐसे लाभार्थी इस स्कीम का फायदा भी नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में जिले के 73,372 लाभार्थी सस्ते राशन से वंचित हो गए हैं। केंद्र सरकार ने इसी माह स्कीम के कार्ड धारकों को तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दे रही है।उधर, खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सोलन नरेंद्र धीमान ने कहा कि एनएफएसए राशन के लिए दो बार अंगूठा क्यों लग रहा है इस बारे निगम के आईटी विभाग से बात की जाएगी। वहीं योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 02 लाख 22 हजार 138 और शहरी क्षेत्र में 14 हजार 168 लाभार्थियों का ही चयन हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: एनएफएसए कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए दो बार लगाना पड़ रहा अंगूठा #SolanNewsRationingCardHoldersNationalFoodSecurityAct #SubahSamachar