Dehradun News: पुराने पत्रों और अखबारों की कतरनों में दिखा राज्य निर्माण का संघर्ष

- उत्तराखंड आंदोलन की गूंज को सहेजती स्मृतियों की जीवंत प्रदर्शनी लगाईसंवाद न्यूज एजेंसीदेहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित निनाद महोत्सव केवल उत्सव का मंच नहीं बल्कि इतिहास को जानने और समझने मौका बन गया है। गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन संस्कृति केंद्र में उत्तराखंड संस्कृति विभाग और राज्य अभिलेखागार की ओर से तैयार की गई फोटो अभिलेख गैलरी ने आंदोलन के स्वर्णिम और संघर्ष भरे पलों को फिर से जीवंत कर दिया। आंदोलनकारियों के पत्र, सरकारी पत्राचार और पुरानी अखबार की कटिंग्स उस दौर की गवाही देती हैं जब उत्तराखंड की जनता ने अपने अधिकार, अस्मिता और अलग पहचान के लिए आवाज उठाई थी। धरनों, रैलियों, छात्र आंदोलनों और रणनीतिक बैठकों की ये झलकियां इस बात का एहसास कराती हैं कि यह लड़ाई केवल भूगोल की नहीं बल्कि आत्मसम्मान की थी। राज्य अभिलेखागार के उपनिदेशक आशीष कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी की अवधारणा महानिदेशक युगल किशोर पंत के मार्गदर्शन में साकार हुई है। युगल किशोर पंत ने कहा कि निनाद महोत्सव का उद्देश्य राज्य स्थापना दिवस को केवल उत्सव नहीं बल्कि आत्ममंथन और स्मरण का अवसर बनाना है जिससे नई पीढ़ी अपने इतिहास से जुड़ सके। गैलरी में अभिलेख संरक्षण और दस्तावेजों की तकनीकी जानकारी देने के लिए मनोज जखमोला, विनोद सिंह पंवार, जगदीश बोरा और सुशील कुमार जैसे विशेषज्ञों ने लोगों से संवाद कर उन्हें हमारे इतिहास से रूबरू करवाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: पुराने पत्रों और अखबारों की कतरनों में दिखा राज्य निर्माण का संघर्ष #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar