News Updates: कांग्रेस संसदीय पार्टी के रणनीति समूह की बैठक आज; भारत में बन रहे एयरबस A220 के दरवाजे
कांग्रेस संसदीय पार्टी (सीपीपी) के रणनीति समूह की बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में होगी। यह बैठक सीपीपी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर आयोजित की जाएगी। इस बैठक में आने वाले बजट सत्र को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। पार्टी यह तय करेगी कि संसद में किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाए और सरकार से किन सवालों के जवाब मांगे जाएं। बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से होगी और यह 2 अप्रैल तक चलेगा। बीच में कुछ दिनों का अंतराल भी रहेगा। सत्र दो चरणों में होगा। पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक होगा। पूरे बजट सत्र में कुल 30 बैठकें होंगी। इससे पहले 27 जनवरी को एक सर्वदलीय बैठक भी होगी, जिसमें सभी राजनीतिक दल संसद के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में विपक्षी दल यह बताएंगे कि वे किन मुद्दों को संसद में उठाना चाहते हैं। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से होगी। इसके बाद 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 पेश किया जाएगा। इस बजट से आम जनता, किसान, युवा और व्यापार जगत को काफी उम्मीदें हैं। कांग्रेस पार्टी भी इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया और सवालों की पूरी तैयारी कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 04:37 IST
News Updates: कांग्रेस संसदीय पार्टी के रणनीति समूह की बैठक आज; भारत में बन रहे एयरबस A220 के दरवाजे #IndiaNews #National #NewsUpdates #CongressParliamentaryParty #StrategyGroup #Moca #RamMohanNaidu #NationalNews #Politics #Crime #SubahSamachar
