TOP News: छह साल में भारत-UAE व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य; नबीन बनेंगे BJP अध्यक्ष; बारिश बढ़ा सकती है सर्दी

पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया और कई समझौते हुए। भारत और यूएई के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं और अगले छह साल में व्यापार दोगुना होने की संभावना है। उधर, भाजपा में नितिन नबीन सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, जिससे पार्टी में युवा नेतृत्व की नई लहर दिख रही है।पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच मैदानों में पारा चढ़ा है। वहीं, नोएडा में इंजीनियर की गड्ढे में डूबकर मौत हुई, जांच शुरू हो गई और सीईओ को पद से हटाया गया है। दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्रतियोगी बैडमिंटन से संन्यास लिया। अभिनेता अक्षय कुमार की सुरक्षा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। उधर, सीरिया में सरकार और कुर्द लड़ाकों के बीच संघर्षविराम टूटने के कगार पर पहुंच गया है और इस्लामिक स्टेट के कई कैदी जेलों से फरार हुए। महाराष्ट्र में बीएमसी मेयर पद को लेकर सियासी घमासान जारी है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की प्रति व्यक्ति आय 2030 तक 4,000 डॉलर पहुंच सकती है। नासा ने चंद्रमा की खतरनाक धूल से निपटने के लिए नई तकनीक बनाई है। चीन में जन्म दर घट रही है।ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 06:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




TOP News: छह साल में भारत-UAE व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य; नबीन बनेंगे BJP अध्यक्ष; बारिश बढ़ा सकती है सर्दी #IndiaNews #National #TopNewsHeadlineToday #BigNewsToday #TopNewsToday #TopNews #SubahSamachar