Updates: भारत की UCSL ने नॉर्वे को सौंपा पहला हरित मालवाहक जहाज; राज्यपाल से अस्पताल जाकर मिलीं CM ममता बनर्जी
भारत की कंपनी UCSL ने नॉर्वे को पहला हरित मालवाहक जहाज सौंप दिया है।उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (यूसीएसएल) ने नॉर्वे के विल्सन शिप मैनेजमेंट एएस को विल्सन इको 1 नाम का जहाज सौंपा जो भारत की तरफ से पर्यावरण अनुकूल समुद्री समाधानों के निर्यात की दिशा में बड़ा कदम है। बुधवार को कर्नाटक में न्यू मैंगलोर पोर्ट पर कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की सहायक कंपनी UCSL ने 506 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विल्सन इको 1 सौंपा। इस अत्याधुनिक जहाज में स्वीडन, नीदरलैंड और भारत की प्रमुख प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नीदरलैंड के कोनोशिप इंटरनेशनल ने इसका डिजाइन तैयार किया है। यह डीजल-इलेक्ट्रिक जहाज नॉर्वे सरकार की ग्रीन शिपिंग पहल का हिस्सा है। भविष्य में इसे अपग्रेड करने के बाद विंड-फ़ॉइल और बैटरी से संचालित किया जा सकेगा। इसका संचालन यूरोपीय अंतर्देशीय और तटीय जल में होगा। नॉर्वे के विल्सन शिप मैनेजमेंट एएस को भारत की UCSL पांच और 3,800 डीडब्ल्यूटी हरित शुष्क मालवाहक जहाजों की आपूर्ति करेगी। ब्यूरो वेरिटास ने इसे नॉर्वे के झंडे के तहत वर्गीकृत किया है। पूरी परियोजना में 800 से अधिक भारतीय श्रमिक शामिल रहे। जहाज निर्माण के दौरान सरकार के राष्ट्रीय कौशल कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित भी किया गया। बता दें कि यूरोप की सबसे बड़ी लघु-समुद्री शिपिंग कंपनी विल्सन ने भारत की यूसीएसएल को 1,041 करोड़ रुपये मूल्य के आठ मालवाहक जहाजों (6,300 DWT) का ऑर्डर दिया है। राज्यपाल बोस और TMC नेता मुकुल रॉय से अस्पताल जाकर मिलीं CM ममता पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस कोलकाता के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोस से अस्पताल में जाकर मुलाकात की।राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, उन्होंने राज्यपाल से बात नहीं की। डॉक्टरों से बात हुई है। उन्हें हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है। उपचार के भावी तरीके पर अगले कुछ दिनों में विचार किया जाएगा। बता दें कि सोमवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद राज्यपाल को पूर्वी कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें एक निजी चिकित्सा केंद्र में गहन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। ममता ने राज्यपाल के अलावा इसी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कद्दावर नेता मुकुल रॉय से भी मुलाकात की। पूर्व रेल मंत्री रॉय पिछले कुछ वर्षों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती रॉय से मिलने के बाद सीएम ममता ने कहा, 'मैंने मुकुल रॉय को भी देखा उनके सिर को सहलाया। उन्होंने धीरे से अपनी आंखें भी खोलीं।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 01:09 IST
Updates: भारत की UCSL ने नॉर्वे को सौंपा पहला हरित मालवाहक जहाज; राज्यपाल से अस्पताल जाकर मिलीं CM ममता बनर्जी #IndiaNews #National #SubahSamachar