Updates: असम में छात्रा की हत्या करने वाले युवक को मौत की सजा, बंगलूरू में बस की चपेट में आकर बच्ची की मौत
असम के धेमाजी की एक अदालत ने गुरुवार को 2021 में एक कॉलेज छात्रा की नृशंस हत्या करने वाले युवक को मौत की सजा सुनाई। युवक ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर छात्रा की हत्या कर दी थी। धेमाजी के मोरिधल कॉलेज के एक कर्मचारी रिंटू सरमा ने 21 अगस्त 2021 को धेमाजी में असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीसी) बस स्टैंड के पास नंदिता पर चाकू से कई बार वार किया था। नंदिता गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में 25 अगस्त को डिब्रूगढ़ के एक निजी नर्सिंग होम में उसकी मृत्यु हो गई। हमले में एक अन्य छात्रा कश्मीना दत्ता और उसके पिता, देबा दत्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में सरमा ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश कल्याणजीत सैकिया ने सरमा को भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दोषी ठहराया। न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला दुर्लभतम की श्रेणी में आता है और यदि आजीवन कारावास की सजा दी जाती है तो यह अपर्याप्त होगा। दोषी को आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के अपराध के लिए मौत की सजा सुनाई जाती है और उसे तब तक फांसी पर लटकाया जाएगा। बस की चपेट में आकर बच्ची की मौत बंगलूरु में एक बस ने 11 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। मारुति नगर के पास मिलेनियम स्कूल की कक्षा सात की छात्रा तन्वी कृष्णा अपनी मां और बहन के साथ दोपहिया वाहन पर स्कूल जा रही थी। दोपहिया वाहन फिसलने से तन्वी गिर गई। इसके बाद पीछे से आ रही बंगलूरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की बस ने उसे कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। गुजरात में NDRF ने 13 लोगों की जान बचाई गुजरात में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम नेपोरबंदर जिले में लगातार बारिश के बाद माधवपुर घेड क्षेत्र में मोचा-कड़छा मार्ग परचलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में 13 लोगों की जान बचाई।अत्यधिक जलभराव के कारण एक दूध का टैंकर बह गया था और इसमें 13 लोग फंस गए थे। इन लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बचा लिया। इस मामले मेंएनडीआरएफ अधिकारी वेदप्रकाश ने कहा, सुबह हमें डीओसी पोरबंदर से पता चला कि घेड इलाके में 13 लोग फंसे हुए हैं। हमारी टीम ने 13 लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया। इनमें 11 पुरुष और दो महिलाएं थीं। सिविल अथॉरिटी ने हमें बताया कि एक व्यक्ति पानी में बहकर लापता हो गया है उसे बचाने के प्रयास जारी हैं कल भारी बारिश के कारण पोरबंदर में अत्यधिक जलभराव के कारण स्थिति गंभीर है। #WATCH | Porbandar, Gujarat | NDRF Officer Vedprakash said, "In the morning, we got to know from DOC Porbandar that 13 people were stranded in the Ghed area. Our team successfully rescued the 13 people, who included 11 men and two women. The civil authority then informed us that… pic.twitter.com/2hM2RwmGNc — ANI (@ANI) August 21, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 01:43 IST
Updates: असम में छात्रा की हत्या करने वाले युवक को मौत की सजा, बंगलूरू में बस की चपेट में आकर बच्ची की मौत #IndiaNews #National #SubahSamachar