News Updates: सीएससी की बैठक आज, हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा पर होगा मंथन; मणिपुर में 3 उग्रवादी गिरफ्तार

सीएससी की बैठक आज, हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा पर होगा मंथन हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए बृहस्पतिवार को कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव (सीएससी) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की सातवीं बैठक दिल्ली में होगी। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल बैठक की मेजबानी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक में सीएससी सदस्य देशों मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका और बांग्लादेश के एनएसए शामिल होंगे। इसके अलावा सेशेल्स ऑब्जर्वर स्टेट के रूप में और मलेशिया को अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है। सीएससी का गठन सदस्य देशों के बीच महत्वपूर्ण सुरक्षा मामलों पर करीबी सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद महासागर क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने के लिए किया गया है।बैठक में समुद्री सुरक्षा और संरक्षा, आतंकवाद, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध पर रोक, साइबर सुरक्षा और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा होगी।एनएसए 2026 के लिए एक विस्तृत रोडमैप और कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श करेंगे, ताकि भविष्य में सहयोग की दिशा तय की जा सके। एनएसए की छठी बैठक दिसंबर 2023 में मॉरीशस में हुई थी। कोलंबो की दो उड़ानें खराब मौसम के कारण तिरुवनंतपुरम डायवर्ट इस्तांबुल और सऊदी अरब से श्रीलंका जा रहीं दो उड़ानों को बुधवार को कोलंबो में खराब मौसम के चलते तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर डाइवर्ट किया गया। तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (टीआईएल) ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, एक उड़ान तुर्किश एयरलाइन की थी और इस्तांबुल से 258 यात्रियों और 10 कर्मीदल के साथ कोलंबो जा थी। दूसरी उड़ान श्रीलंकन एयरलाइन की थी, जो सऊदी अरब के दम्माम से 188 लोगों के साथ कोलंबो लौट रही थी। दोनों उड़ानों ने सुबह 7 बजे तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की।मौसम साफ होने के बाद दोनों उड़ानों कोलंबो रवाना कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 04:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




News Updates: सीएससी की बैठक आज, हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा पर होगा मंथन; मणिपुर में 3 उग्रवादी गिरफ्तार #IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar