Updates: मणिपुर के 21 विधायकों ने शाह को पत्र लिख सरकार गठन की मांग की; नेल्लोर कार हादसे में छह की मौत
मणिपुर के 21 विधायकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे पूर्वोत्तर राज्य में शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए सरकार बनाने का आग्रह किया है। केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्र ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया। यहां विधानसभा का कार्यकाल 2027 तक है, जिसे निलंबित कर दिया गया है। पत्र लिखने वालों में भाजपा के 13 विधायकों, एनपीपी के तीन, नगा पीपुल्स फ्रंट के तीन विधायक और विधानसभा के दो स्वतंत्र सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। पत्र में कहा गया है, मणिपुर के लोगों ने बड़ी उम्मीदों के साथ राष्ट्रपति शासन का स्वागत किया। हालांकि, तीन महीने होने जा रहे हैं, लेकिन अब तक शांति और सामान्य स्थिति किए जाने के लिए कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं देखी गई है। उन्होंने कहा, लोगों में इस बात की प्रबल आशंका है कि राज्य में फिर से हिंसा हो सकती है। कई नागरिक संगठन राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं और सरकार बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। यहां एक विधायक ने बताया कि यह पत्र गृह मंत्रालय को 29 अप्रैल को प्राप्त हुआ और बुधवार को इसे सार्वजनिक किया गया। नेल्लोर में कार घर में घुसी, 5 मेडिकल छात्रों समेत छह की मौत आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में सड़क दुर्घटना में पांच मेडिकल छात्रों समेत छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना तब हुई जब तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और जिले के पोथिरेड्डीपालेम इलाके में एक घर में घुस गई। पोथिरेड्डीपालेम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी ने कहा, मृतकों में से पांच नारायण मेडिकल कॉलेज के छात्र थे। छठे पीड़ित की पहचान रामनय्या के रूप में हुई है, जो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय पास की एक दुकान पर था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 06:19 IST
Updates: मणिपुर के 21 विधायकों ने शाह को पत्र लिख सरकार गठन की मांग की; नेल्लोर कार हादसे में छह की मौत #IndiaNews #National #Manipur #AmitShah #PmNarendraModi #AndhraPradesh #SubahSamachar