Updates: कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की पत्नी अस्पताल में भर्ती; BSF ने इस साल अबतक 255 पाकिस्तानी ड्रोन गिराए
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती बी एम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पारिवारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिद्धारमैया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली में हैं, उन्होंने डॉक्टरों से फोन पर बात की। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की पत्नी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। कांग्रेस विधायक शिवलिंगे गौड़ा, जो उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने अस्पताल गए थे, उन्होंने बताया कि उन्होंने सिद्धारमैया के बेटे और विधान पार्षद यतींद्र सिद्धारमैया से बात की है। गौड़ा ने आगे कहा, "मैंने यतींद्र से बात की। उन्होंने कहा कि अब कोई समस्या नहीं है। उनकी सेहत अच्छी है।" इस साल अब तक 255 पाकिस्तानी ड्रोन निष्क्रिय किए गए: बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल, पंजाब फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीएसएफ ने इस साल 255 ड्रोन निष्क्रिय किए हैं, जो हेरोइन और हथियारों की तस्करी के लिए पाकिस्तान से आए थे। उन्होंने आगे कहा कि बीएसएफ ने आगामी कोहरे के मौसम को देखते हुए सीमा पार से तस्करी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए निगरानी बढ़ा दी है। अमृतसर में मीडिया से बात करते हुए बीएसएफ महानिरीक्षक अतुल फुलजेले ने बताया कि कोहरे के मौसम में दृश्यता कम हो जाती है, जिसका फायदा तस्कर ड्रोन के ज़रिए उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, "हमने इस समस्या से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं। कोहरे के दौरान विशेष निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा और हम नदी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखेंगे, जिससे हमारी समग्र निगरानी व्यवस्था मज़बूत होगी।" उन्होंने यह भी बताया कि बीएसएफ के जवान सीमा पार से ड्रोन से गिराए गए सामान को वापस लेने के लिए सीमावर्ती इलाकों में आने वाले लोगों पर नजर रखेंगे। तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों की ओर जाने वाली सड़कों पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, "अब तक, बीएसएफ ने पाकिस्तान से आने वाले 255 ड्रोनों को निष्क्रिय किया है।" कुछ दिन पहले, बीएसएफ ने कहा था कि उसने 251 ड्रोनों को सफलतापूर्वक रोका है। इस साल 14 नवंबर तक उसने 329 किलोग्राम हेरोइन, 16 किलोग्राम आईसीई (मेथैम्फेटामाइन), 191 हथियार, 12 हथगोले और 10 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक भी बरामद किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 02:42 IST
Updates: कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया की पत्नी अस्पताल में भर्ती; BSF ने इस साल अबतक 255 पाकिस्तानी ड्रोन गिराए #IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar
