News Updates: असम राइफल्स पर हमले का वांछित गिरफ्तार; शाह की अध्यक्षता में आज उत्तरी जोनल काउंसिल की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 नवंबर को हरियाणा के फरीदाबाद में होने वाली उत्तरी जोनल काउंसिल की 32वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्र सरकार, विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में क्षेत्रीय सहयोग, सुरक्षा, बुनियादी ढांचे और अंतर-राज्यीय समन्वय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। उत्तरी जोनल काउंसिल में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल हैं। मणिपुर से असम राइफल्स पर हमले का वांछित उग्रवादी गिरफ्तार साल 2017 में असम राइफल्स पर हुए हमले में वांछित उग्रवादी मणिपुर में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 2017 में असम राइफल्स पर हुए हमले के सिलसिले में रविवार को मणिपुर में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया। मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ और असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के स्वयंभू मेजर, 45 वर्षीय कोइजाम इबोचौबा उर्फ इनाओ उर्फ सूमो उर्फ पनसारेंग को इंफाल पश्चिम के सागोलबंद स्थित एक घर से गिरफ्तार किया। मामले की जांच कर रही एनआईए के अनुसार, यह हमला चंदेल जिले के चमोल-सजीर ताम्पक मार्ग पर चौथी असम राइफल्स की एक रोड ओपनिंग पार्टी पर कथित तौर पर हुआ था। एजेंसी ने बताया कि यह हमला कथित तौर पर पीएलए और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) द्वारा किया गया था। घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई। इस कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 00:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




News Updates: असम राइफल्स पर हमले का वांछित गिरफ्तार; शाह की अध्यक्षता में आज उत्तरी जोनल काउंसिल की बैठक #IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar