News Updates: मणिपुर में छह उग्रवादी गिरफ्तार; विपक्षी गठबंधन के सांसदों को खरगे ने रात्रिभोज पर किया आमंत्रित

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के विभिन्न जिलों से पांच प्रतिबंधित संगठनों के छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में बिष्णुपुर, इम्फाल पश्चिम और थौबल जिलों में अलग-अलग अभियानों के दौरान उग्रवादियों को पकड़ा गया। प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबांगनगांबा) की एक सक्रिय महिला कार्यकर्ता को शुक्रवार को इम्फाल पश्चिम के चिंगमेइरोंग से गिरफ्तार किया गया, जबकि केसीपी (एमएफएल) के एक सदस्य को जिले के हाओबाम मारक स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित केसीपी (अपुनबा) के दो सक्रिय कार्यकर्ताओं को शनिवार को इम्फाल पश्चिम जिले के फयेंग से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा शनिवार को थौबल के समाराम ममांग से प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लूप के एक सदस्य और इंफाल पश्चिम के थांगटेक से पीआरईपीएके (पीआरओ) के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया। खरगे ने सांसदों को रात्रिभोज पर बुलाया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इससे पहले विपक्षी नेता और सांसद सोमवार को चुनाव धोखाधड़ी मुद्दे पर संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे। सूत्रों ने बताया कि उसी दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे चाणक्यपुरी स्थित होटल ताज पैलेस में इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए रात्रि भोज का आयोजन करेंगे। इससे पहले इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर रात्रि भोज के दौरान बैठक की थी और बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के साथ-साथ भाजपा-चुनाव आयोग के वोट चोरी मॉडल के खिलाफ लड़ने की शपथ ली थी। कोलकाता में पांच पुलिसकर्मी घायल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित रैली के दौरान अव्यवस्था के कारणपांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक'नवान्न अभियान' रैली के दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि रैली कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हत्या-बलात्कार मामले की बरसी पर आयोजित की गई थी। आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर इंसाफ मांगा। इस दौरान कई भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज की खबरें भी सामने आईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 01:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



News Updates: मणिपुर में छह उग्रवादी गिरफ्तार; विपक्षी गठबंधन के सांसदों को खरगे ने रात्रिभोज पर किया आमंत्रित #IndiaNews #National #SubahSamachar