News Updates: श्रम कानूनों के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन; सबरीमाला में चोरी रोकने के लिए पुलिस सतर्क
संसद परिसर में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई विपक्षी सांसदों ने नए श्रम कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्षी नेताओं ने सरकार पर मजदूरों के हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और इन कानूनों को तुरंत वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन में कांग्रेस के अलावा डीएमके, टीएमसी, वाम दलों और अन्य विपक्षी दलों के सांसद भी शामिल हुए। यह प्रदर्शन संसद भवन परिसर के मकर द्वार के सामने किया गया। इस दौरान खरगे ने कहा कि मोदी सरकार "मजदूर विरोधी और उद्योगपतियों की समर्थक" है। उन्होंने आरोप लगाया कि नए श्रम कानून लागू होने से नौकरी की सुरक्षा कम हो जाएगी। खड़गे के अनुसार, अब 300 तक कर्मचारियों वाली फैक्ट्रियों में बिना सरकारी अनुमति के छंटनी हो सकेगी। इससे देश की करीब 80 प्रतिशत फैक्ट्रियां प्रभावित होंगी। उन्होंने कहा कि फिक्स्ड टर्म रोजगार से स्थायी नौकरियां कम होंगी और कंपनियां कम समय के लिए कर्मचारी रख सकेंगी। खरगे ने यह भी कहा कि नए नियमों से 8 घंटे की जगह 12 घंटे तक काम करवाने की अनुमति मिल सकती है, जिससे श्रमिकों पर अधिक दबाव पड़ेगा। विपक्ष का कहना है कि ये कानून मजदूरों के अधिकारों के खिलाफ हैं और इन्हें रद्द किया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने राजेंद्र प्रसाद की जयंतीपर किया नमन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स परपोस्ट करश्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. प्रसाद भारत की आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से शामिल रहे, संविधान सभा की अध्यक्षता की और देश के पहले राष्ट्रपति बने। उन्होंने पूरे जीवन में सरलता, साहस और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण दिखाया। पीएम मोदी ने कहा कि उनका यह सेवा भाव और दूरदर्शिता आज भी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 01:44 IST
News Updates: श्रम कानूनों के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन; सबरीमाला में चोरी रोकने के लिए पुलिस सतर्क #IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar
