Updates: आज से भारत-मालदीव में सैन्य अभ्यास एकुवेरिन; सिद्धरमैया आज शिवकुमार के घर मेहमान

भारत-मालदीव सालाना द्विपक्षीय अभ्यास एकुवेरिन का 14वां संस्करण दो से 15 दिसंबर तक केरल के तिरुवनंतपुरम में होगा। भारतीय सेना की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक,इस अभ्यास में भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के सैनिक हिस्सा लेंगे। इसका मकसद का अर्ध-शहरी, जंगल और तटीय क्षेत्रों में आतंकवाद व विद्रोहरोधी संयुक्त अभियानों की क्षमता को बेहतर बनाना है। सेना ने कहा कि दोनों देश उन्नत तकनीक के इस्तेमाल पर भी काम करेंगे और सर्वोत्तम सैन्य तरीकों का आदान-प्रदान करेंगे, ताकि अंतरसंचालनीयता को बढ़ाया जा सके। यह क्षेत्र में दोनों देशों की शांति और सुरक्षा के लिए दोनों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सत्ता संघर्ष के बाद एकजुटता का नाश्ता: सिद्धरमैया आज शिवकुमार के घर मेहमान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया दो दिसंबर को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घर नाश्ते पर जाने वाले हैं। हालिया नेतृत्व विवादों के बाद इसे एकजुटता दिखाने का प्रयास माना जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि, सिद्धरमैया ने कहा कि शनिवार को शिवकुमार से उन्हें मौखिक न्योता मिला था, अभी तक औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन मिलते ही वे जाएंगे। वहीं, शिवकुमार ने कहा कि यह मामला उनके और मुख्यमंत्री के बीच का है और दोनों भाइयों की तरह मिलकर काम कर रहे हैं। यह नाश्ता बैठक उसी तरह है जैसे पहले सिद्धरमैया के घर हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 04:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Updates: आज से भारत-मालदीव में सैन्य अभ्यास एकुवेरिन; सिद्धरमैया आज शिवकुमार के घर मेहमान #IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar