Jodhour News: मातोड़ा हादसे के मृतकों को न्याय दिलाने धरने पर बैठे उचियारड़ा, दिलावर बोले- देंगे उचित मुआवजा
रविवार शाम भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर मतोड़ा गांव के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब एक टेंपो ट्रैवलर ओवरटेक करने के दौरान हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मृतकों के शवों को महात्मा गांधी अस्पताल और एम्स जोधपुर की मोर्चरी में रखवाया गया है। सूत्रों के अनुसार टेंपो ट्रैवल्स में सवार सभी लोग देवउठनी एकादशी के अवसर पर कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम के दर्शन कर लौट रहे थे। सभी दर्शन के बाद शाम करीब 4 बजे कोलायत से रवाना हुए थे और लगभग 7:30 बजे यह भीषण हादसा हुआ। ये भी पढ़ें:जोधपुर में भीषण हादसा:ट्रक से टकराई टैंपो ट्रैवलर, 15 श्रद्धालुओं की मौत, PM ने की आर्थिक मदद की घोषणा हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा सहित कई लोग सुबह से ही मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं और मृतक परिवारों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने कहा- यह दुर्घटना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। संभवतः ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ। जिला प्रशासन ने तत्परता से राहत कार्य किया है। मृतकों के परिवारों को सरकार यथोचित आर्थिक सहायता देगी। आगे ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ड्राइवरों को लगातार लंबा समय वाहन चलाने के बजाय निश्चित समय पर विश्राम लेना चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि सारी मांगें नहीं मानी जा सकतीं लेकिन वाजिब मांगें मानी जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 09:31 IST
Jodhour News: मातोड़ा हादसे के मृतकों को न्याय दिलाने धरने पर बैठे उचियारड़ा, दिलावर बोले- देंगे उचित मुआवजा #CityStates #Crime #Jodhpur #Rajasthan #BharatmalaExpressway #HorrificRoadAccident #TempoTravellerAndTruckCollide #CongressLeaderKaranSinghUchiyarda #SatOnDharna #Kolayat #MinisterInCharge #EducationMinisterMadanDilawar #DevuthaniEkadashi #SubahSamachar
