UP News: पीलीभीत में प्रेम विवाह के 18 दिन बाद युवती की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
पीलीभीत जनपद में गांव के ही युवक से प्रेम विवाह करने वाली न्यूरिया थाना के गांव पंडरी निवासी विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवती ने 18 दिन पहले प्रेम विवाह किया था। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव पंडरी में रविवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता आरती (20 वर्ष) की मौत हो गई। आरती ने गांव के ही सतीश कुमार से दो अक्तूबर को प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि दोनों का विवाह प्रेम प्रसंग के चलते हुआ था। ससुरालवाले बोले- करंट लगने से हुआ हादसा ससुरालवालों ने बताया कि दीपावली के अवसर पर रविवार को आरती घर की सफाई कर रही थी। इसी दौरान घर में लगी खिड़की की सफाई करते समय उसे बिजली का करंट लग गया। वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 10:26 IST
UP News: पीलीभीत में प्रेम विवाह के 18 दिन बाद युवती की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप #CityStates #Pilibhit #UttarPradesh #LoveMarriage #GirlDies #Crime #Police #SubahSamachar