UP: नवविवाहित की गला रेतकर हत्या, बहन की शादी में आई थी मायके- 8 माह पहले उठी थी डोली; अब उठेगी अर्थी

झंगहा थाना क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो स्थित लक्ष्मी गांव में बीती देर रात शादी समारोह में शामिल होने आई एक नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय शिवानी निषाद अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आठ माह बाद मायके आई थी। देर रात वह शौचालय की तरफ गई, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने खोजबीन की तो शौचालय में खून से लथपथ शिवानी का शव पड़ा मिला। शव देखते ही परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नवविवाहित की गला रेतकर हत्या, बहन की शादी में आई थी मायके- 8 माह पहले उठी थी डोली; अब उठेगी अर्थी #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #MarriedWomanMurderedNews #WomanMurderedInGorakhpur #GorakhpurWomanMurderedInGorakhpur #GorakhpurCrimeNews #GorakhpurLatestNews #SubahSamachar