Rohtak: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का लगाया आरोप
शहर के आर्य नगर इलाके में शनिवार सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शादी को महज तीन महीने ही हुए थे। महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से कोलकाता निवासी और फिलहाल आर्य नगर में रह रहे नजमुद्दीन की पत्नी संजीता का शव शनिवार सुबह फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका के पिता अशरफ अली ने बताया कि बेटी की शादी इसी वर्ष जून महीने में कोलकाता में हुई थी। शनिवार सुबह सब कुछ सामान्य था। बेटा और बहू को उसी दिन कोलकाता लौटना था और टिकट बुक करवानी थी। अशरफ अली ने बताया कि टिकट के लिए बहू के आधार कार्ड की आवश्यकता थी। जब वे आधार कार्ड लेने के लिए कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, तो संजीता फंदे से लटकी मिली। परिवार ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, नजमुद्दीन सुबह करीब 8:30 बजे काम पर निकल गया था। वह पास ही स्थित सुनार गली में एक निजी कार्य करता है। घटना की सूचना मिलते ही आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर दहेज हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 13:57 IST
Rohtak: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का लगाया आरोप #Crime #Rohtak #Haryana #SubahSamachar
