Gurugram News: नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को तीन दिसंबर को दिलाई जाएगी शपथ

संवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शनिवार 3 दिसंबर को शपथ दिलवाई जाएगी। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि पंच व सरपंच को संबंधित गांव के ग्राम सचिवालय या फिर अन्य सार्वजनिक स्थल पर शपथ दिलवाई जाएगी। खंड समिति सदस्यों का संबंधित खंड मुख्यालय और जिला परिषद सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा। उपायुक्त ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह तीन दिसंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसके लिए ग्रामवार व ब्लॉकवार अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। जिला परिषद के सदस्यों को उपायुक्त निशांत कुमार यादव स्वयं गुरुग्राम मुख्यालय पर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वहीं संबंधित एसडीएम अपने-अपने खंड में प्रभारी अधिकारी होंगे। फर्रुखनगर खंड में अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया प्रभारी अधिकारी होंगे। संबंधित बीडीपीओ अपने-अपने ब्लॉक में शपथ ग्रहण कार्यक्रमों की पूरी व्यवस्था करेंगे। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायतीराज विभाग के मंत्री देवेंद्र बबली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। सभी नव-निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों को पंचायती राज विभाग द्वारा शपथ कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को तीन दिसंबर को दिलाई जाएगी शपथ #NewlyElectedPublicRepresentativesWillBeSwornInOnDecember3 #SubahSamachar