शर्मनाक: पॉलिथीन में बंद कर फेंका नवजात, मुस्लिम दंपती ने दिखाई इंसानियत, हालत नाजुक देख ले गए डॉक्टर के पास
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव ऐंचाना मार्ग पर सड़क किनारे कुछ कुत्ते एक पॉलिथीन को खींच रहे। वहां से गुजर रहे हापुड़ निवासी एक मुस्लिम दंपती ने रुककर देखा तो उसमें एक नवजात बच्चा लिपटा हुआ था। किसी ने बच्चे को पैदा होने के बाद उसमें रखकर सड़क किनारे फेंक दिया था। दंपती ने उस समय तो बच्चे को बचाने के लिए चिकित्सक से उपचार कराया और बाद में पुलिस को सूचना देकर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:45 IST
शर्मनाक: पॉलिथीन में बंद कर फेंका नवजात, मुस्लिम दंपती ने दिखाई इंसानियत, हालत नाजुक देख ले गए डॉक्टर के पास #CityStates #Bulandshahar #UpPolice #SubahSamachar