Rajasthan News: नवजात को झाड़ियों में फेंक कर चली गई पत्थरदिल मां, जानवरों ने नोच-नोचकर ले ली जान

भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के नानोदिया ग्राम में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। एक निर्दयी मां अपने ही नवजात शिशु को सड़क किनारे झाड़ियों में छोड़ दिया। आवारा जानवरों ने उसे नोच-नोचकर मार डाला। यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी और गहरी पीड़ा का कारण बन गई है। जानकारी के अनुसार नानोदिया गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित झाड़ियों में लोगों को कुछ असामान्य दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो नवजात शिशु झाड़ियों में मिला। उसकी हालत बेहद चिंताजनक थी। शरीर पर आवारा जानवरों के नोचने के स्पष्ट निशान थे। ग्रामीणों ने तुरंत इस हृदय विदारक दृश्य की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मांडल 108 एंबुलेंस के पायलट प्रभु प्रजापत और मेल नर्स गिरिराज पायक तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे। दोनों ने मानवीय संवेदना के साथ नवजात को एंबुलेंस में रखकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेड़ा पहुंचाया। हालांकि चिकित्सकों ने जांच के बाद शिशु को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार शिशु की मौत अत्यधिक रक्तस्राव और जानवरों द्वारा किए गए गंभीर घावों के कारण हुई। घटना की जानकारी मिलते ही बनेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने नवजात के शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शिशु को किस महिला ने और किन परिस्थितियों में झाड़ियों में छोड़ा। ये भी पढ़ें-Jaipur News:अब ब्लड के लिए नहीं भटकेंगे तीमारदार, एक क्लिक पर मिलेगी स्टॉक की जानकारी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में हाल ही में प्रसव की जानकारी जुटाई जा रही है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 23:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: नवजात को झाड़ियों में फेंक कर चली गई पत्थरदिल मां, जानवरों ने नोच-नोचकर ले ली जान #CityStates #Crime #Bhilwara #Rajasthan #NanodiyaVillage #NewbornBaby #HumanityShamed #BodyFoundInBushes #StrayAnimals #SubahSamachar