Ind vs Nz Odi: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ईश सोढ़ी ने कहा- दूसरी बार इंदौर आया

24 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के लिए दोनों टीमों ने सोमवार को होलकर स्टेडियम में अभ्यास किया। अभ्यास के लिए आए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ईश सोढ़ी ने अमर उजाला से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि वह दो बार इंदौर आ कर चुके हैं यहां का मौसम अच्छा है। 2016 में भी वे मैच खेलने के लिए होलकर स्टेडियम में आए थे। उन्होंने बताया कि वह पंजाब से हैं और उन्हें अच्छी हिंदी भी आती है। खिलाड़ियों ने मैदान में बहाया पसीना सोमवार दोपहर न्यूजीलैंड की टीम होलकर स्टेडियम पहुंची। स्टेडियम में बनाए गए अभ्यास विकेट पर खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की। यहां गेंदबाजों ने बॉलिंग कर विकेट पर अपने हाथ आजमाएं। स्टेडियम के बाहर नेट पर बल्लेबाज प्रैक्टिस कर रहे।भारतीय मूल के खिलाड़ी सोढ़ी ने काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। गेंदबाजों ने उन्हें स्पिन और तेज गेंद फेंक कर बल्लेबाजी का अभ्यास कराया। इसके अलावा डोमोन और डेरेल मिचेल ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया। खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखने के लिए स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमी भी एकत्रित हुए और वह खिलाड़ियों की तस्वीरें भी खींच रहे थे। शाम सवा चार बजे टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मैदान पहुंचे। उन्होंने बल्लेबाजी अौर गेंदबाजी का अभ्यास किया। स्टेडियम के बाहर पुलिस तैनात मंगलवार को होने वाले क्रिकेट मैच के लिए पुलिस ने स्टेडियम के बाहर और भीतर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली है। घुड़सवार पुलिस दल सड़क पर गश्त करता नजर आया तो पुलिस अफसर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देते रहे कि वे दर्शकों से विनम्र तरीके से पेश आए। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भी निजी सुरक्षा एजेंसी को स्टेडियम की सुरक्षा का जिम्मा दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ind vs Nz Odi: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ईश सोढ़ी ने कहा- दूसरी बार इंदौर आया #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdate #LiveNewsTodayInHindiIndVsNzOdi #HolkarCricketStadiumIndore #IndVsNz #IndVsNzCricketMatch #IshSodhi #SubahSamachar