New Year 2023 Travel: उत्तराखंड और हिमाचल नहीं, सर्दियों में करें गुजरात के इकलौते हिल स्टेशन सापुतारा की सैर

सर्दियों में अक्सर लोग किसी पहाड़ी स्थल पर घूमने जाते हैं। हिल स्टेशन पर बर्फीली वादियों के बीच ठंड और बर्फबारी में सर्दी की छुट्टियों का लुत्फ उठाते हैं। सर्दियां शुरू हो चुकी है और नया साल आने वाला है। दिसंबर और जनवरी की शुरुआत में हिल स्टेशनों पर सैलानियों की भीड़ लगती है। लोग क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए हिल स्टेशन पर जाते हैं। इस कारण इस मौसम में पहाड़ी जगहों पर जाने की सोच रहे हैं तो कोई ऐसा हिल स्टेशन चुनें, जहां बहुत अधिक भीड़ न हो। इसके अलावा वहां पहाड़, हरे भरे जंगल, झरने और खूबसूरत वादियां देखने को मिले। कम पैसों में सर्दियों के मौसम में खूबसूरत हिल स्टेशन घूमने के लिए आप गुजरात की ओर रुख कर सकते हैं। जी हां, पर्यटन स्थलों के राज्य गुजरात में भी हिल स्टेशन है। भले ही गुजरात में एकमात्र हिल स्टेशन हो, लेकिन इसकी खूबसूरती आपका मन मुग्ध कर देगी। आइए जानते हैं गुजरात के एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा के बारे में।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2022, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year 2023 Travel: उत्तराखंड और हिमाचल नहीं, सर्दियों में करें गुजरात के इकलौते हिल स्टेशन सापुतारा की सैर #Travel #National #Gujarat #NewYear2023 #Saputara #SubahSamachar