New Year 2023: काशी विश्वनाथ मंदिर में आज और कल सिर्फ झांकी दर्शन, मां विंध्यवासिनी देवी के चरण स्पर्श पर रोक

नव वर्ष के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम और विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी के दरबार में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए दर्शन-पूजन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर में शनिवार से ही झांकी दर्शन की व्यवस्था लागू हो गई। एक जनवरी तक श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन मिलेगा। वहीं विंध्यवासिनी देवी का चरण स्पर्श सोमवार तक प्रतिबंधित रहेगा। वाराणसी के श्रीरामजानकी मंदिर में श्रद्धालुओं को बाहर से ही दर्शन की व्यवस्था होगी। नए साल के उपलक्ष्य में हर साल 31 दिसंबर को और नए साल के पहले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन, पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है। धाम में दर्शन पूजन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के सम्भावित भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने भ्रमण कर श्रद्धालुओं को सुचारू ढंग से दर्शन पूजन कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए पुख्ता योजना बनाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year 2023: काशी विश्वनाथ मंदिर में आज और कल सिर्फ झांकी दर्शन, मां विंध्यवासिनी देवी के चरण स्पर्श पर रोक #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #NewYear2023 #KashiVishwanathTemple #MaaVindhyavasini #SubahSamachar