New Year 2023: मसूरी-नैनीताल में जश्न मनाने उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, ट्रैफिक जाम ने कर दिया परेशान, तस्वीरें

नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे। नैनीताल और मसूरी ही नहीं प्रदेश के अधिकांश पर्यटन स्थल दिनभर पर्यटकों से गुलजार रहे। पहाड़ों की रानी मसूरी साल के पहले दिन ठंडा रहा। शहर में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। ठंड के बावजूद भी पर्यटक शहर में घूमते नजर आए। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। New Year 2023:नए साल पर मंदिरों में लगी भीड़, पूर्णागिरी धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, देखें तस्वीरें वहीं,कोल्हूखेत और पानीवाला बैंड में ट्रैफिक जाम लगने से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां करीब चार घंटेसे ट्रैफिक जाम लगा है। जिससे पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 21:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Year 2023: मसूरी-नैनीताल में जश्न मनाने उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, ट्रैफिक जाम ने कर दिया परेशान, तस्वीरें #CityStates #Dehradun #Nainital #Uttarakhand #NewYear #NewYear2023 #NewYearCelebration #Mussoorie #Auli #Snowfall #UttarakhandNews #NewYearCelebrationInUttarakhand #SubahSamachar