Haryana: कांग्रेस प्रतिनिधियों को कार्यक्रमों में बुलाने की नई व्यवस्था, HPCC ने जारी किए निर्देश
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) ने टीवी चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्मों और प्रिंट मीडिया में होने वाली चर्चाओं व बहसों के लिए कांग्रेस प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्पष्ट कर दी है। एचपीसीसी द्वारा सभी चैनल हेड्स और ब्यूरो चीफ को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पार्टी का अधिकृत प्रतिनिधि बुलाने के लिए मीडिया संस्थान अनिवार्य रूप से पार्टी के मीडिया इंचार्ज संजीव कुमार भारद्वाज (मो. 9216700008) से ही संपर्क करें। पत्र में साफ लिखा गया है कि यदि किसी व्यक्ति को सीधे बुलाया जाता है और इस प्रक्रिया में भारद्वाज को दरकिनार किया जाता है, तो वह व्यक्ति कांग्रेस का अधिकृत प्रतिनिधि नहीं माना जाएगा और उसकी कही गई बात को पार्टी की आधिकारिक राय नहीं समझा जाएगा। एचपीसीसी ने मीडिया संस्थानों से आग्रह किया है कि किसी भी बहस, डिस्कशन या विशेष कार्यक्रम के लिए कांग्रेस प्रवक्ता या प्रतिनिधि बुलाने से पहले निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें, ताकि पार्टी की आधिकारिक राय सही रूप में जनता तक पहुंच सके। अंत में एचपीसीसी ने सभी मीडिया हाउसों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा है कि सभी आमंत्रण केवल निर्धारित माध्यम से ही भेजें, जिससे संवाद की पारदर्शिता और अनुशासन दोनों बनाए रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 14:52 IST
Haryana: कांग्रेस प्रतिनिधियों को कार्यक्रमों में बुलाने की नई व्यवस्था, HPCC ने जारी किए निर्देश #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaCongress #Hpcc #SubahSamachar
