UP Land Registry: बरेली में नया सर्वर पहले दिन ही दे गया दगा, नहीं हो पा रहे जमीन के बैनामा पंजीकरण
बरेली के स्टांप एवं निबंधन विभाग कार्यालय में चार दिन बाद बुधवार को बैनामा पंजीकरण का काम शुरू हुआ था, लेकिन नया सर्वर पहले दिन ही दगा दे गया। सदर तहसील के उप निबंधक प्रथम व द्वितीय कार्यालय में दोपहर 2:00 बजे तक कुल तीन बैनामों का पंजीकरण हो पाया। सर्वर न चलने से बैनामा पत्र ऑनलाइन अपलोड नहीं हो पा रहे थे। काफी इंतजार करने के बाद तमाम संख्या में क्रेता विक्रेता मायूस होकर बैरंग घर लौट गए। इसके अलावा अभी भी दोपहर दो बजे के दौरान भी इंतजार में बैठे क्रेता विक्रेताओं की भीड़ बैनामा लेखक के काउंटर पर मौजूद रहे। पुराने सर्वर का डाटा नए सर्वर पर स्थानांतरित करने के लिए अभी 8 से 11 नवंबर तक पूरे प्रदेश में बैनामा पंजीकरण का काम बंद रहा था। इस संबंध में महानिरीक्षक निबंधन नेहा शर्मा ने सभी सहायक महानिरीक्षक निबंधन को पूर्व में निर्देश भी जारी किए थे। यह भी पढ़ें-UP:डॉक्टर पति की हत्या कराना चाहती थी शिखा, गिरफ्तार प्रेमी ने खोला राज; पुलिस को आरोपी पत्नी की तलाश बैनामा लेखकों ने बताया कि चार दिन बाद बुधवार को उप निबंधक कार्यालय में बैनामा का काम शुरू हुआ था। इधर पिछले दिनों बैनामा पंजीकरण का काम बाधित होने से उन लोगों का भी रोजगार खत्म हो गया था। उन लोगों को उम्मीद थी कि नए सर्वर के संचालन के बाद तेज गति से बैनामा पंजीकरण का काम आगे बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, नया सर्वर तो पहले दिन ही धोखा दे गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 14:46 IST
UP Land Registry: बरेली में नया सर्वर पहले दिन ही दे गया दगा, नहीं हो पा रहे जमीन के बैनामा पंजीकरण #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #UpLandRegistry #LandRegistry #Server #RegistryOffice #SubahSamachar
