Prayagraj : हाईकोर्ट पानी टंकी रेलवे पुल को ध्वस्त कर जल्द ही बनेगा नया आरओबी, जाम से मिलेगी मुक्ति
पुराने शहर से नए शहर को जोड़ने वाला हाईकोर्ट रेलवे पुल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए जर्जर हो चुके पुराने रेलवे पुल को ध्वस्त कर इसी जगह पर करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से 573 मीटर लंबा आरओबी तैयार किया जाएगा। हाईकोर्ट आरओबी सहित कई सड़कों, फ्लाईओवर, सेतु व आरओबी के निर्माण की कार्य योजना लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की तरफ से तैयार की जा चुकी है। इसका प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। पीडब्ल्यूडी ने विधानसभावार जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगा है। कार्य योजना के तहत मेडिकल चौराहे के पास जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए सीएवी इंटर कॉलेज से केपी इंटर कॉलेज के बीच 142 करोड़ रुपये की लागत से 850 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। वहीं, नैनी से शहर को जोड़ने के लिए नए यमुना पुल के समानांतर 620 करोड़ रुपये की लागत से 1543 मीटर लंबा नया पुल बनाया जाएगा। उधर, झूंसी से शहर को जोड़ने के लिए सलोरी हेतापट्टी पर 1431 करोड़ रुपये की लागत से 2980 मीटर लंबा पुल तैयार होगा। इसी प्रकार अन्य कार्य योजना भी तैयार की जा रही हैं। जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आधार पर लोकहित में फ्लाईओवर, सड़क, आरओबी व सेतु के निर्माण की कार्य योजना तैयार की गई है। इसे शासन से मंजूरी मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। -धर्मेंद्र कुमार अहिरवार, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 19:33 IST
Prayagraj : हाईकोर्ट पानी टंकी रेलवे पुल को ध्वस्त कर जल्द ही बनेगा नया आरओबी, जाम से मिलेगी मुक्ति #CityStates #Prayagraj #PaniKiTankiHighCourt #AllahabadHighCourt #HighCourtPaniTanki #SubahSamachar