Bhiwani News: कानूनी अड़चनों को सुलझाने में दक्ष होंगे नए अधिवक्ता
भिवानी। अब जिला बार एसोसिएशन नए अधिवक्ताओं का कानूनी ज्ञान बढ़ाने में सहयोग करेगा। इसके लिए बार से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ उनकी कार्यशालाएं कराई जाएंगी। इससे नए अधिवक्ता जिला न्यायालय में चल रहे केसों में कानूनी अड़चनों को सुलझाने में खुद की दक्षता भी बढ़ा पाएंगे। जिला बार एसोसिएशन की तरफ से नए अधिवक्ताओं की समस्याएं जानने और उनके समाधान के लिए भी जरूरी कदम उठाएगा। इसके लिए बार की तरफ से समन्वय कमेटी भी बनाई है। कमेटी में कुछ ऐसे अधिवक्ता शामिल हैं जो नए और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के बीच बेहतर तालमेल बैठाने का प्रयास कर रहे हैं। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप तंवर ने बताया कि बार में फिलहाल तीन हजार से अधिक अधिवक्ता पंजीकृत हैं। इनमें करीब एक हजार नए अधिवक्ता शामिल हैं। इन अधिवक्ताओं को जिला न्यायालय में चल रहे केसों में कानूनी पेचिदगी और अपने कार्य में दक्षता बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन की आवश्यकता है इसलिए बार का हमेशा यह प्रयास रहा है कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ नए अधिवक्ताओं की समय-समय पर कार्यशालाएं कराई जाएं। ये कार्यशालाएं बार सभागार में ही होती हैं, जिसमें किसी भी बड़े मसले या मुद्दे पर भी चर्चा होती रहती है।::::::::::::जिला बार एसोसिएशन की तरफ से नए अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन और कानूनी पेचिंदगियों को समझने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं का अनुभव लेना काफी जरूरी है। इसके लिए जिला बार एसोसिएशन की तरफ से नए और पुराने अधिवक्ताओं के बीच बेहतर तालमेल बैठाने का प्रयास किया जाता है। नए अधिवक्ताओं के सामने किस तरह की चुनौतियां सामने आ रही हैं और उनका क्या समाधान हो सकता है, इस दिशा में भी तत्परता से कदम उठाए जा रहे हैं।-एडवोकेट संदीप तंवर, अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन भिवानी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:55 IST
Bhiwani News: कानूनी अड़चनों को सुलझाने में दक्ष होंगे नए अधिवक्ता #DistrictBarAssociation #BhiwaniNews #SubahSamachar
