Una News: मुबारिकपुर और बड़ूही में नए आईटीएमएस कैमरे स्थापित

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कसेगी लगामदुर्घटना होने की स्थिति में सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगीसंवाद न्यूज एजेंसीबड़ूही (ऊना)। जिला ऊना में ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए अहम कदम उठाए गए हैं। शनिवार को मुबारिकपुर स्थित लिवगार्ड कंपनी के पास और बड़ूही में अंब-ऊना रोड पर पेट्रोल पंप के समीप नए आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) कैमरे स्थापित किए गए। सूत्रों के अनुसार इन अत्याधुनिक कैमरों की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन जैसे ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंप, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट वाहन चलाना आदि पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी। साथ ही दुर्घटना होने की स्थिति में सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी। स्थानीय लोगों ने कैमरों की स्थापना का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सड़क हादसों में कमी आएगी और यातायात नियमों का पालन बढ़ेगा। थाना प्रभारी अंब अनिल उपाध्याय ने कहा कि आईटीएमएस कैमरे सड़क सुरक्षा में बड़ा बदलाव लाएंगे और नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: मुबारिकपुर और बड़ूही में नए आईटीएमएस कैमरे स्थापित #NewITMSCamerasInstalledInMubarakpurAndBaduhi #SubahSamachar