Hamirpur (Himachal) News: एनआईटी में थिंक इंडिया की नई कार्यकारिणी गठित
हमीरपुर। एनआईटी हमीरपुर में थिंक इंडिया संगठन की नई कार्यकारिणी में रजनीश कुमार को कैंपस संयोजक बनाया गया है। साथ ही प्रीति प्रिया को कैंपस सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को कार्यकारिणी की घोषणा के मौके पर संगठन मंत्री अभिलाष शर्मा और जिला थिंक इंडिया के संयोजक गौरव राजपूत चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।कार्यकारिणी में यश और सुरभि पराशर को सह संयोजक, आशमित गुप्ता को जनरल सेक्रेटरी, प्रद्युम्न कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष और सोनाली मुखर्जी को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त बिपिन देव राय को हेड ऑफ रिसर्च एंड पॉलिसी, आनंद त्रिपाठी को हेड ऑफ इवेंट एंड आउटरीच, चंदन को हेड ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, शशिकांत कुमार को हेड ऑफ वॉलंटियरिंग एंड सोशल इनिशिएटिव्स, सुमित कुमार को सीनियर कोऑर्डिनेटर (ऑपरेशन्स) और मो. मोहम्मद को जॉइंट सेक्रेटरी (कैंपस आउटरीच) बनाया गया। टीम में अनंत कुमार को डॉक्यूमेंटेशन एंड कंटेंट लीड का दायित्व भी सौंपा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 17:46 IST
Hamirpur (Himachal) News: एनआईटी में थिंक इंडिया की नई कार्यकारिणी गठित #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar