नेटफ्लिक्स ने समीर वानखेड़े की याचिका का किया विरोध, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के खिलाफ दिल्ली HC में दी थी अर्जी

बीते महीनों समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के स्वामित्व वाली रेड चिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर मानहानि करने का आरोप लगया था। अब इस पर नेटफ्लिक्स ने अपना पक्ष रखते हुए समीर वानखेड़े की याचिका का विरोध किया है। साथ ही कहा कि यह शो बॉलीवुड कल्चर, व्यंग्यऔर डार्क कॉमेडी को दिखाता है। पढ़िए पूरी खबर। नेटफ्लिक्स के वकील ने क्या कहा नेटफ्लिक्स की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट राजीव नायर ने जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, सिर्फ यह दिखाना कि शो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का है, काफी नहीं है। उन्हें गलत इरादे वाली बात साबित करनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीरीज की थीम बॉलीवुड के बुरे तरीकों को सामने लाती है और हर किसी को किसी न किसी तरह की पैरोडी या व्यंग्यसे दिखाया गया है। आगे वकील ने बोला- जब पूरी सीरीज को देखा जाता है, तो यह बॉलीवुड का एक बड़ा मजाक है। यही थीम है। थीम बॉलीवुड और उसके काम करने के तरीके को सामने लाना है। इसके अलावा वकील ने कहा किऑफिसर को डेढ़ मिनट के व्यंग्यसीन को लेकर बहुत चिंतितनहीं होना चाहिए, जब वह खुद मानते हैं कि यह व्यंग्य है। दो दिसंबर को फिर होगी सुनवाई नेटफ्लिक्स का पक्ष सुनने के बाद वकील ने कहा कि अगली सुनवाई दो दिसंबर को होगी, जिसमें समीर वानखेड़े का पक्ष सुना जाएगा। आपको बताते चलें कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के वकील नेभी वानखेड़े की अर्जी का विरोध किया था। यह खबर भी पढ़ें:पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के मामले में अजय देवगन को दिल्ली HC से मिली राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश किस सीन पर उठा विवाद आर्यन खान के हालिया रिलीज शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में एक एपिसोड में एनसीबी के पूर्व अफसर समीर वानखेड़े पर तंज कसा गया था। समीर वानखेड़े क्रूज पार्टी मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अफसर हैं। सीरीज में समीर वानखेड़े की तरह ही दिखने वाला एक किरदार था, जिसकी भूमिका भी एनसीबी अफसर की ही थी। सीरीज में दिखाया गया कि एनसीबी अफसर बॉलीवुड की पार्टी में रेड डालने पहुंचता है। इस अफसर के हाव-भाव और शकल काफी हद तक समीर वानखेड़े से मिलते थे। इसी पर समीर वानखेड़े चिढ़े हुए हैं। उन्होंने याचिका मेंकहा है किआर्यन खान के निर्देशन में बने पहले शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक झूठे, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि करने वाले वीडियो से वह आहत हैं। इसके साथ ही समीर वानखेड़े ने इस सीरीज को कई वेबसाइट्स से हटाने की भी मांग की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नेटफ्लिक्स ने समीर वानखेड़े की याचिका का किया विरोध, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के खिलाफ दिल्ली HC में दी थी अर्जी #Bollywood #Entertainment #National #SameerWankhede #TheBadsOfBollywood #Netflix #SubahSamachar