राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा नेताजी का जीवन: विनोद अग्रवाल

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिला मंत्री सुरेश बिंद के नेतृत्व में नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया गया। भाजपा जिला मंत्री सुरेश बिंद ने कहा कि शौर्य, साहस, त्याग, बलिदान के प्रेरणा स्रोत सुभाष चंद्र बोस का जीवन पूरी तरह से राष्ट्र को समर्पित रहा। आजादी के लिए वो आजीवन संघर्ष करते रहे। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जीवन राष्ट्र भावना के प्रति सदैव प्रासंगिक रहेगा। जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने कहा कि संपूर्ण भारत की स्वतंत्रता के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले नेता जी का मानना था कि क्रांति से ही देश को आजादी संभव है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में टैक्सी स्टैंड पर नेता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र भक्ति के नारे लगाए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, रासबिहारी राय, दिलीप गुप्ता, किरन सिंह, अभिनव सिंह, अजीत सिंह, रामेश्वर तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। कायस्थ महासभा ने भी दी श्रद्धांजलि गाजीपुर। स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में टैक्सी स्टैंड स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर विचार गोष्ठी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। गोष्ठी के पहले महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देश की आजादी, एकता और अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया। गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सुभाष चंद्र बोस जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस महान देशभक्त थे। उनमें देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा था। इस अवसर पर मुख्य रूप से पियूष श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, अरुण सहाय, मनीष श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन उपाध्यक्ष शैल श्रीवास्तव ने किया।00सुभाष के व्यक्तित्व पर चर्चा गाजीपुर। शहर के टैक्सी स्टैंड स्थित सुुभाष चंद्र बोस स्मारक समिति के तत्वाधान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ सीटी गौरव कुमार ने सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वे महान क्रांतिकारी नेता थे। उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए सम्मान जनक नौकरी का त्याग किया। इस अवसर पर चंद्रपति यादव, हनुमान राम, विंध्याचल यादव, जयराम, दिनेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युधिष्ठिर तिवारी एवं संचालन वरिष्ठ कवि दिनेश चंद्र शर्मा ने किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा नेताजी का जीवन: विनोद अग्रवाल #GhazipurNews #NetaJiSubhasChandraBose #Ghazipur #SubahSamachar