Varanasi News: सात दिन में आधी आबादी की बोगी से उतारे गए 283 यात्री, एनईआर वाराणसी मंडल में हुई कार्रवाई

रेलवे के महिला कोच में सफर करने वालों के खिलाफ पूर्वोत्तर रेलवे ने एक हफ्ते में जोरदार कार्रवाई की। बनारस, सिटी समेत अन्य स्टेशनों पर सात दिन में 283 व्यक्तियों को पकड़ा गया। आरपीएफ ने यह कार्रवाई की है। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामकृष्णन के नेतृत्व में आरपीएफ ने 18 से 24 अप्रैल तक वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अभियान चलाया गया। स्टेशनों पर कुल 177 अवेयरनेस कैंपेन भी कराए ग्ए। महिला यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टिगत लगातार महिला सुरक्षा कर्मियों द्वारा गाड़ियों को स्कॉर्ट कराया जा रहा है। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि महिला सुरक्षा के तहत वर्ष 2025 में जनवरी से मार्च तक फुल 235 ट्रेनों में 12302 अकेली यात्रा करने वाली महिला को मेरी सहेली टीम द्वारा अटेंड कर उन्हें गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने में सहायता की गई। इसके साथ ही बनारस, वाराणसी सिटी समेत 11 रेलवे स्टेशन पर कुल 440 सीसी सर्विलांस कैमरे लगाए गए हैं, ताकि संदिग्ध स्थान एवं व्यक्तियों के गतिविधियां पर लगातार निगरानी कराई जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 26, 2025, 22:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: सात दिन में आधी आबादी की बोगी से उतारे गए 283 यात्री, एनईआर वाराणसी मंडल में हुई कार्रवाई #CityStates #Varanasi #UpNews #VaranasiNewsInHindi #VaranasiNews #SubahSamachar