Noida News: मामा के घर लूट के लिए हथियारबंद बदमाशों के साथ पहुंचा भांजा
-- स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चार को दबोचा, तुर्कमान गेट इलाके की घटना, मामले की जांच जारीसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। कारोबारी मामा के घर लूट के इरादे से पहुंचे भांजे को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो चाकू और दो पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर बरामद किए हैं। आरोप है कि तुर्कमान गेट इलाके में शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे मास्टरमाइंड आरोपी भांजा हथियारबंद बदमाशों के साथ पहुंचा था। उसी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मामा के घर लूट करने की योजना बनाई थी। आरोपी भांजे की पहचान चांदनी महल निवासी शेजान (30) के रूप में हुई है।हैंडीक्राफ्ट के बड़े कारोबारियों में शामिल अलाउद्दीन तुर्कमान गेट इलाके में कई वर्षों से रह रहे हैं। घटना वाली रात वह परिवार के साथ घर पर मौजूद थे। तभी चार हथियारबंद बदमाश उनके घर में जबरन घुस आए और उन्हें डराने धमकाने लगे। उस दौरान उन्होंने पिस्टल दिखाकर उनके मुंह पर टेप लपेटने की कोशिश की, लेकिन दूसरे कमरे में मौजूद उनकी बहू ने बदमाशों को देख लिया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। साथ ही, उसने अपने पिता को फोन कर बुला लिया। कुछ ही मिनटों में उनके पिता के शोर-शराबा करने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बदमाशों की योजना को नाकाम कर दिया। जब बदमाशों का नकाब उतारा गया तो नकाब के अंदर कारोबारी का भांजा निकला, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें दबोच लिया। फिलहाल पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:52 IST
Noida News: मामा के घर लूट के लिए हथियारबंद बदमाशों के साथ पहुंचा भांजा #NephewArrivesWithArmedCriminalsToRobUncle'sHouse #SubahSamachar
