Nepal: माधव कुमार नेपाल ने सरकार में शामिल होने की संभावना से किया इनकार, 9 जनवरी को संसद का पहला सत्र

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के नेतृत्व वाली सीपीएन (माओवादी सेंटर) नीत सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया। नेपाल ने सोमवार को एक बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि CPN (यूनिफाइड सोशलिस्ट) राष्ट्र और उसके लोगों के हितों के अनुरूप आगे बढ़ेगा। नेपाल ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में पार्टी अच्छा कर रही है और वह किसी का सामना करने या किसी पर आरोप लगाने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने पार्टी के सदस्यों से एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की आवश्यकता को समझने के लिए कहा क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली द्वारा 2021 में संसद भंग करने के बाद पार्टी के भीतर रहकर समस्याओं को हल करने के उनके प्रयास विफल हो गए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी देश में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम की समीक्षा भी करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nepal: माधव कुमार नेपाल ने सरकार में शामिल होने की संभावना से किया इनकार, 9 जनवरी को संसद का पहला सत्र #World #International #IndiaNews #National #PushpKamalDahalPrachanda #NepalPolitics #SubahSamachar