Uttarakhand Corona Update: नेपाल ने भारत से आने वालों की शुरू हुई कोरोना की जांच

कोरोना की दस्तक के बाद पड़ोसी देश नेपाल ने भारत से जाने वालों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि नेपाल से आने वालों की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की ओर से अब तक कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं। नेपाल ने अंतरराष्ट्रीय झूलापुल के पास जूलाघाट में हेल्थ डेस्क खोलकर भारत से आने वालों की जांच शुरू कर दी है। यहां पर हेल्थ डेस्क की टीम लोगों को रोककर उनकी कोरोना जांच कर रही है। बुखार, सर्दी, जुकाम या खांसी होने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। मास्क लगाने की भी सलाह लोगों को दी जा रही है। इधर चीन में कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 के आने के बाद भी भारत की ओर से पड़ोसी देश से आने वालों की जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। अब तक नहीं मिला संक्रमित जिले के स्वास्थ्य प्रमुख (सीएमओ) योगेश भट्ट ने बताया कि लोगों को मास्क लगाने और सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट करने को कहा गया है। अब तक कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। आठ पुल हैं जिले की सीमा पर जिले की सीमा पर झूलाघाट, डौड़ा, द्वालीसेरा, जौलजीबी, बलुवाकोट, धारचूला और सीतापुल सहित आठ पुल हैं। इनमें से झूलाघाट, धारचूला, बलुवाकोट और जौलजीबी के पुलों पर भारत-नेपाल के बीच सबसे अधिक आवागमन होता है। प्रतिदिन दोनों देशों के काफी लोग आवाजाही करते हैं। भारत-नेपाल सीमा पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं। दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही जांच की जाएगी। - डॉ. एचएस ह्यांकी, सीएमओ पिथौरागढ़।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Corona Update: नेपाल ने भारत से आने वालों की शुरू हुई कोरोना की जांच #CityStates #Pithoragarh #PithauaragarhNews #UttarakhandCoronaUpdate #UttarakhandNews #NepalCoronaTesting #India #Corona #SubahSamachar